फोल्डर को डेस्कटॉप पर ही हाईड करें?

Hello Freinds This is Yogesh Gendre  और आज मैं आपसे एक बेहतरीन और काम की कंप्यूटर ट्रिक शेयर करने वाला हूँ। हो सकता है ये आपको पहले से पता हो लेकिन बहुत लोगो को इसके बारे में नही पता होगा।  


आज हम जानेंगे कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर किसी भी icon को hide कैसे करें। 

दोस्तों हम अपने डेस्कटॉप पर काफी सारे शॉर्टकट्स diroctoeris Custmize करके रखते है ताकि हम उन्हें सबसे पहले access कर सकें।  ये आइकॉन किसी प्रोग्राम का ,किसी फोल्डर का,  किसी वेबसाइट का या बुकमार्क पेज का हो स्लट है। अगर हमारा pc हुआ तो हम अपने हिसाब से अपने पर्सनल sorces भी  सामने रख सकते है ।


कई बार जब हम किसी से से अपना कंप्यूटर शेयर करते है या अपने परिचित के सामने उसे use करते  हैं तब कुछ  चीजे जो front में हो हम नही चाहते की वो icon हमारे परिचित को दिखे और वह हमे उसे दिखाने को कहे या खुद चेक करें इसका बेहतर विकल्प डेस्कटॉप section में जी मौजूद है।   आइये देखें :- 

स्टेप 1: डेस्कटॉप पर राइट क्लिक करें।
स्टेप 2: एक नया फोल्डर बनाए।
स्टेप 3: नए फोल्डर का नाम नहीं बदले।
स्टेप 4: अब Alt+255 क्लिक करें फिर डेस्कटॉप पर कहीं भी क्लिक करें। आप देखेंगे की फोल्डर का नाम ब्लैंक हो चुका होगा।
स्टेप 5: अब फोल्डर को सिलेक्ट करके उस पर राइट क्लिक करें। और प्रॉपर्टीज पर जाएं।
स्टेप 6: कस्टमाइज टैब पर क्लिक कर
स्टेप 7: चेंज आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप 8: स्क्रोल करके ब्लैंक आइकॉन को सिलेक्ट करें।
स्टेप 9: ओके पर क्लिक करें।
स्टेप 10: फ़िर से ओके पर क्लिक करे
Boom,आपका फोल्डर अब हाइड हो चुका है।
अपने फोल्डर को देखने राइट क्लिक करके माउस को स्लाइड करें।


Comments