बिना सिम कार्ड ,रिचार्ज प्लान के किसी को भी कॉल ,मैसेज कैसे करें ?
100% लीगल ,आसान और सुरक्षित तरीका।
हैल्लो दोस्तों मेरा नाम Yogesh Gendre और मैं स्वागत करता हूं आपका इस ब्लॉग मे। जिसका नाम है प्यारी ज़िंदगी।
दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमें जरुरी काल करनी होती है और उस वक़्त हमारे पास बैलैंस या रिचार्ज प्लान नहीं होता, तब हम मन ही मन सोचते है कि 'इस को भी अभी ख़त्म होना था?' और लगता है की तुरंत रिचार्ज हो जाता तो कितना अच्छा होता । कभी कभी हमारे पास रिचार्ज के लिए पैसे नहीं होते या कई बार जो पैसा है उसका अन्य कोई जरूरी काम होता है। लेकिन दोस्तों तब भी हम बड़ी आसान8 से कॉल या मैसेज कर सकते है । आज इस समस्या का एक आसान सा उपाय बताने जा रहा हूँ जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
दोस्तों यहाँ अच्छी बात ये है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको सर्फ इंटरनेट की जरुरत पड़ेगी।
तो आइये step-by-step जानते है की किस प्रकार किसी को भी बिना सिम कार्ड के कॉल, मैसेज कैसे कर सकते है?
दोस्तों इसके लिए आपको न ही कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करना है ना ही आपको कोई sign in या रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत पड़ेगी।
तो चलिए आज का ट्यूटोरियल शुरू करते है:-
बिना सिम कार्ड और रिचार्ज के किसी को भी कॉल या मैसैज कैसे करें ? 100% genuine trick.
बिना सिम कार्ड और रिचार्ज के कॉल या मैसेज कैसे करें ? 100% Genuine Trick
1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन कर लीजिये। आप कोई भी अच्छा सा ब्राउज़र उपयोग में ले सकते है जैसे Crome ब्राउज़र या uc ब्राउज़र , सफारी , इसके लिए अच्छा रहेगा।
बिना सिम कार्ड और रिचार्ज के किसी को भी कॉल या मैसैज कैसे करें ? 100% genuine trick.
बिना सिम कार्ड और रिचार्ज के कॉल या मैसेज कैसे करें ? 100% Genuine Trick
1. सबसे पहले अपने फ़ोन या कंप्यूटर का ब्राउज़र ओपन कर लीजिये। आप कोई भी अच्छा सा ब्राउज़र उपयोग में ले सकते है जैसे Crome ब्राउज़र या uc ब्राउज़र , सफारी , इसके लिए अच्छा रहेगा।
2. सर्च बॉक्स में नीचे मे से कोई भी वेबसाइट टाइप कीजिये।
1.PoPtox. com
2.call to freinds
1. अब इसे सर्च कीजिये कुछ सेकंड में आपके सामने पेज लोड हो जायेगा यदि आप सर्च इंजन में जाकर सर्च करते है तो सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कीजिये।
1.PoPtox. com
2.call to freinds
1. अब इसे सर्च कीजिये कुछ सेकंड में आपके सामने पेज लोड हो जायेगा यदि आप सर्च इंजन में जाकर सर्च करते है तो सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कीजिये।
3. पेज लोड होने के बाद नीच जाइये और दी गयी मोबाइल के डायल पैड पर अपना देश और country code select कर लीजिये।
4. अब साइड में उस व्यक्ति का नंबर एंटर कीजिये जिसको आप कॉल करना चाहते है।
5. अब नीचे दिए make a call / Call के बटन पर क्लिक कीजिये।
6. यब सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है वेबसाइट आपके ब्राउज़र के माध्यम से आपसे permission मांगेगी तो आपको वहा Cancel और allow का आप्शन मिलेगा आप इसे allow कर दीजिये।
7. जैसे ही आप Allow पर क्लिक करेंगे आपने जो नंबर डाला है उस पर रिंग जाना स्टार्ट हो जायेगा। ट्रायल के लिए आप अपना नंबर डालकर भी चेक कर सकते है।
8. लीजिये आप का काम हो गया आप अच्छी voice कालिंग के साथ फ्री में बात कर सकते है।
ऑनलाइन call के फ़ायदे
चलिए अब मैं आपको इस वेबसाइट के कुछ फायदे के में बताता हु।
Poptox.com
Call to freinds
वेबसाइट उपयोग करने से फ़ायदे:-
Call to freinds
वेबसाइट उपयोग करने से फ़ायदे:-
1. आप यहाँ बिल्कुल फ्री में किसी को भी औए कभी भी कॉल कर सकते है।
2. यदि आप अपना अपना असली नंबर छुपाना चाहते है तो भी यह वेबसाइट बहुत उपयोगी है यह डायल नंबर पर विदेशी नंबर से कॉल रिंग करती है।
3. दोस्तों यह वेबसाइट बिलकुल सुरक्षित और लीगल है ।
4. आप इसे 24×7 hours कभी भी कही भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस से उपयोग कर सकते है।
5. इसका नया संस्करण आपको call के साथ फ्री SMS करने की भी सुविधा प्रदान करता है।
-: सीमाये :-
चलिए अब इसके सीमाओ के बारे जान लेते है:-
1.इस वेबसाइट में आप एक दिन में सिर्फ 2 -3 बार कॉल रिंग कर सकते है। यानी की आप अनलिमिटेड बात नहीं कर सकते।
2. यह वेबसाइट आपको निश्चित समय सीमा तक free कॉल सुविधा उपलब्ध कराती है ।
3.यदि आप इसका विस्तृत उपयोग करना चाहते है तो आप को इसका paid Version उपयोग करना होगा जो ज्यादा costly भी नहीं है।
तो दोस्तों यह से थी हमारी आज का ट्यूटोरियल की अर्जेंट समय में जब हमारे पास बैलेंस या रिचार्ज न हो भी हम कैसे किसी को भी इंटरनेट या wifi के माध्यम से कॉल कर सकते है
तो दोस्तों यह आर्टिकल आपको कैसा लगा प्लीज कमेंट करके बताइए ।
यदि आपका कोई सुझाव या सवाल है तो please comment box में जरूर बताइयेगा।
ThANKS! dosto


Comments
Post a Comment